https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 28 अप्रैल 2018

रात के अंधेरे मे कोयला तस्करी करते वाहन पकडाया

अनूपपुर कोतमा २७ अप्रैल की रात बिना नम्बर के वाहन सेे कोयला चोरी कर ले जाते समय नवागत एसडीओपी एस.एन. प्रसाद के नेतृत्व मे थाना प्रभारी आर.के.मिश्रा व पुलिस टीम ने पकड़ा जिसमें से एक टन कोयला मिला। रात के अंधेरे मे पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को पकडऩे में सफलता मिली किन्तु वाहन चालक मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा ३७९ आईपीसी, ४१(१-४) सीआर पीसी एंव ४/२१ खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।  इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि रात के अंधरे मे कोयले से लोड वाहन छत्तीसगढ की ओर ले जाने की सूचना पर कदम टोला के पास घेराबंदी कर वाहन चालक को रूकवाया गया। वाहन चालक गाडी को रोककर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। ज्ञात हो कि गाेिवन्दा सायंडिग की बंद पडी खदानो एवं वन भूमि से कोल माफियाओं द्वारा बडे पैमाने पर कोयला का उत्खनन एंव परिवहन किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सुबह घर से निकला युवक शाम को संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस जुटी जांच में

अनूपपुर। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 4 पेट्रोल पंप के बगल से संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने की सूचना लोगो ने पुलिस को दी, मौ...