https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

ई-दक्ष केन्द्र में ऑगनबाडी कार्यकर्ताओं को दिया गया अल्प विराम की जानकारियां

अनूपपुर। जीवन को आनन्दमय बनाने के लिए आवश्यक है कि हम अपने अंदर से द्वेष, कटुता, जलन आदि को दूरकर अपने अंतर्मन को निर्मल करें। इसके लिए आवश्यक है कि हम अपने सुधार के लिए खुद को समय दें। रोजमर्रा की गतिविधियों में ले अल्पविराम खुद को जाने और विकारों को दूर करने के लिए सदैव प्रयासरत रहें। आनंद विभाग के नोडल अधिकारी ने आज ई-दक्ष केन्द्र में ऑगनबाडी महिला कार्यकर्ताओं को अल्प विराम से संबंधित जानकारियां दिया। आपने कहा कि परिपूर्ण जीवन के लिए आंतरिक तथा बाह्य सकुशलता आवश्यक है। संतुलित जीवन शैली के लिए अपने विचारों को सार्थक बनायें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...