https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन 1029 को मिला लाभ

भालूमाड़ा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इकाई के तत्वाधान में 28 अप्रैल को कोतमा जनपद के अंतिम छोर स्थित कोठी ग्राम में वृहत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 10 29 महिला-पुरुष सहित बच्चों के स्वास्थ्य की जांच पड़ताल की गई। स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने सुबह से ही मरीजों की आवाजाही आरम्भ हो गई थी। जहां महिला-पुरुष सहित बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाकर डॉक्टरों द्वारा जांच किया गया। शिविर में कई असाध्य रोगों के विशेषज्ञ जैसे अस्थि रोग, हृदय रोग, नेत्र रोग, गुर्दा रोग, चर्म रोग, सहित स्त्री और शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल हुए। वहीं मानसिक रोग विशेषज्ञ व नाक, कान, गला, व दंत रोग का भी उपचार विशेषज्ञों द्वारा किया गया। शिविर जिला स्वास्थ्य विभाग, शहडोल तथा बिलासपुर से आए डॉक्टरों के सहयोग से आयोजित हुआ। जिसमें दवाईयां, पैरामेडिकल स्टाफ सहित डॉक्टर जिला अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराए गए। वहीं शहडोल तथा बिलासपुर से आए विशेषज्ञों ने भी अपना सहयोग देते हुए गम्भीर बीमारी के चिह्नित मरीजों की जांच पड़ताल कर उपचार के लिए आमंत्रित किया है। इस मौके पर अधिकांश मरीजों का मधुमेह, तथा उच्च रक्तचाप की भी जांच पड़ताल की गई। सीएमएचओ डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव के अनुसार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सुबह की अपेक्षा शाम को अधिक मरीजों की संख्या पहुंची, जहां सभी मरीजों की जांच पड़ताल कर सम्बंधित बीमारियों की दवाईयां नि:शुल्क वितरित कराया गया। वहीं कार्यक्रम में शामिल प्रत्येक सहयोगियो को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष संग्राम सिंह के अनुसार स्वास्थ्य शिविर में पहुंची भीड़ से यह बात भी सामने आई कि ग्रामीण दूरस्थ अंचल में अब भी बीमारों की संख्या कम नहीं है। आगे भी इस प्रकार के आयोजन अन्य गांवों में जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...