https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 19 अप्रैल 2018

विधानसभा में न्याय न मिलने पर पहुंची न्याय यात्रा जनता के बीच

कांग्रेस की न्याय यात्रा के पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
अनूपपुर महिलाओं के सम्मान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव एवं नेता प्रतिपक्ष अजय ङ्क्षसह राहुल के नेतृत्व में न्याय यात्रा तिसरे चरण में चौथे दिन 19 अप्रैल गुरूवार को अनूपपुर पहुंची, जहां सांधा तिराहे में युवा कांग्रेस नेता आशीष त्रिपाठी द्वारा न्याय यात्रा का भव्य स्वागत करते हुए फूल मलाओ से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया गया। युवा कार्यकर्ताओ द्वारा बाईक रैली निकाल सामतपुर तिराहे स्थित शिव मारूति मंदिर पहुंचे जहां पर लोकसभा महासचिव मयंक त्रिपाठी द्वारा अतिशबाजी कर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद न्याय यात्रा सभा स्थल इंदिरा तिराहे पहुंची जहां आमसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान न्याय यात्रा प्रभारी राकेश रतन सिंह, पूर्व मंत्री व अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह, पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को, आशीष त्रिपाठी, लक्ष्मण राव, मयंक त्रिपाठी, अजय बहादुर सिंह, सिद्धार्थ शिव सिंह, शेख फरूखी, उमेश राय, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे, जिला अध्यक्ष कांग्रेस मंजू मिश्रा, प्रदेश सचिव सरोज लोधी, सरिता सोनी, जीतू सिंह, सुधा शर्मा, विद्या शर्मा, सहित अन्य वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
प्रदेश भर में फैली है अराजकता- अजय सिंह राहुल
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि भाजपा सरकार आपराधिक नेताओं की पार्टी बन गई है, जिसमें कानून का कोई डर नहीं है। पार्टी में शामिल एक से एक नेता किसी ने किसी आपराधिक मामले में शामिल हैं जिन पर कार्रवाई के बजाय वे पार्टी में शामिल होकर राजनीति कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होने चचाई थाने में अवैध रेत उत्खनन पर पुलिस ने पोकलेन मशीन को जब्त किया था, जिस पर भाजपा के अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल द्वारा रेत माफियाओ को बचाने के लिए कार्यवाही करने वाले दो पुलिस को निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही लोक निर्माण मंत्री रामपाल सहित नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पटवा पर भी आरोप लगाए। वहीं हाल के दिनों में कम्प्यूटर बाबा द्वारा नर्मदा नदी में पौधारोपण अभियान के खुलासे से एक दिन पूर्व उन्हे राज्यमंत्री बनाने जाने पर भी तंज कस भाजपा सरकार पर सवाल उठाया। इतना ही नही उन्होने अनूपपुर विधायक रामलाल रौतेल द्वारा अपने निवास स्थित शासकीय मार्ग को आगे न जाने दिए पर तंज कसा।
सरकार ने नही सुनी तो जनता के सामने खड़े- अरूण यादव
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा कि लोक निर्माण मंत्री रामपाल की बहु प्रीति रघुवंशी की आत्महत्या के बाद पीडि़त परिजनों द्वारा कांग्रेसी नेताओं से न्याय दिलाने की गुहार पर 5 अप्रैल से सरकार के खिलाफ महिलाओं के प्रति बढ़े अपराध में न्याय दिलाने की मांग में न्याय यात्रा की शुरूआत की और जहां 19 अप्रैल को अनुपपुर पहुंचे। जहां 30 दिन बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण मंत्री के बेटे के खिलाफ अब तक एफआईआर दर्ज नही हो सकी है। एक ओर भाजपा सरकार बेटी बचाओ का नारा दे रही है वहीं भाजपा के जनप्रतिनिधि महिला उत्पीडऩ में भागीदार बने हुए हैं। इतना ही नही जब सरकार ने इस ओर नही सुना तो इस न्याय यात्रा के माध्यम से जनता तक पहुंचाकर न्याय दिलाने व एकजुट होने की बात कही। वहीं महिलाओ पर हो रहे अत्याचार, शोषण व दुष्कर्म के साथ ही किसानो की बदहाली,बेरोजगारी,ग्रामीण क्षेत्रो से पलायन, बढ़ती महंगाई, कुपोषण, अवैध रेत उत्खनन, व्यापमं घोटाले, बिगडी स्वास्थ्य सेवाएं एवं फैली अराजकता फैली हुई है।
बार-बार बदलते नारे से नाराज हुए नेता प्रतिपक्ष
एक ओर पूर्व मंत्री और विधायक ने मंच से जिले में कांग्रेस पार्टी के अंदर किसी तरह की गुटबाजी नहीं होने तथा पार्टी द्वारा जिसे भी टिकट दिए जाने पर उनका हम सब एकजूट होकर चुनाव में विजयी दिलवाएगे। लेकिन न्याय यात्रा स्वागत से लेकर मंच तक कांग्रेस में गुटबाजी हावी रहा। जिसमें गुटबाजी और नारे के कारण सामतपुर तिराहा पर स्वागत के दौरान अजय सिंह राहुल नाराज दिखे। कार्यक्रम में एक पक्ष इंदिरा गांधी एवं राहुल गांधी के नारे लगा रहे थे वहीं दूसरा पक्ष स्थानीय जनपद सदस्य के नारे लगाकर उपस्थित नेताओं को आगामी चुनाव के लिए स्पष्ट संदेश देने का प्रयास कर रहे थे।
दर्जन लोगो ने भाजपा छोड ली कांग्रेस की सदस्यता
कार्यक्रम के दौरान मंच पर ही लगभग दर्जनभर लोगों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली। जिनमें पुष्पराज सिंह, विजय चौहान, नवीन पटेल, दुर्गेश पांडेय, महेश प्रजापति, रमेश बुनकर, रूपनारायण बुनकर, शिव प्रसाद सहित अन्य लोग हैं। जिसे नेता प्रतिपक्ष विधानसभा अजय सिंह राहुल व प्रदेश कमेटी अध्यक्ष अरूण यादव ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...