https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 अप्रैल 2018

कांग्रेस के आशतीन में अभी कई सांप

 राजेश शुक्ला 
अनूपपुर। जिले में दिशाहीन हो चुकी कांग्रेस को यह यात्रा दे सकती है नई स्फूर्ति अगर अपनी महत्वाकांक्षाओ को दर किनार कर सभी जनता के सामने एक जुटता के साथ मुकबले का सामना करे। तभी यह न्याय यात्रा से कांग्रेस के कार्यकर्ताओ मे जान फूकने का काम कर सकती है। किन्तु ऐसा दूर दूर तक दिखाई नही दे रहा। जिले में कांग्रेस खण्ड खण्ड मे बटी है इसका जी इसका उदाहरण आज देखने को मिला शहर मे पोस्टर युद्ध चल रहा है सभी पोस्टरो में एक दूसरे से श्रेष्ठ बताने का प्रयास हुआ है। क्या कांग्रेस में अब पोसटरो से चुनाव के टिकट तय होगे। इन पोस्टरो मे स्वागत कम प्रतिद्वंद्विता ज्यादा दिख रही अखिर पोस्टर के माध्यम से नेता क्या बताने का प्रयास किया है क्या अपने वरिष्ठ नेताओ का इस पोस्टरो की अंधी दौड में अपमान तो नही कर रहे। कल तक जो कांग्रेस का विरोध कर स्थानीय निकाय मे खुले आम पार्टी के नियमो को दरकिनार कर भाजपा का समर्थन किया वह लोग आदिवासियो के आज सबसे बडे हितैषी बन कर पार्टी मे गुटबाजी को बढावा दे रहे है।
कांग्रेस के सबसे पहले प्रदेश के नेताओ को अपने मतभेद भुलाकर कार्यकर्ताओ में एक जुटता दिखानी और बतानी होगी तभी जन मानस में अच्छा संदेश जायेगा और विश्वास जागेगा तब सत्ता में वापसी धमाकेदार हो सकती है।
 अनूपपुर जिले मे तो कांग्रेस का तो जमीन में कही पता नही किन्तु सोशल मीडिया मे जरूर एक दूसरे का विरोध करते नजर आते है वह भी जिनका जनता के बीच कोई जुडाव नही है ऐसे लोग जो किसी धन से अपनी दुश्मनी निकाल कर समाज मे विघटन ला रहे।ऐसे लोगो से कांग्रेस के नेताओ को ध्यान रखना चाहिए जब यह लोग राजनीति का ककहरा सिखाने वालो से आज उससे ही जोर अजमाईस कर दो दो हाथ को तैयार है तो पार्टी का हित नही कर सकते।
राजेश शुक्ला अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...