https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 22 अप्रैल 2018

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्तर-पूर्व की समृद्घ संस्कृति का परिचय-कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी



अनूपपुर। आसामी नववर्ष बिहु के शुभारंभ पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के आसामी शिक्षकों और छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उत्तर-पूर्व की समृद्घ संस्कृति से अन्य प्रदेशों के शिक्षकों और छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर मनोरंजक लोक नृत्यों और लोकगीतों की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक संध्या के अंतर्गत बिहु नृत्य, बोडो जनजातियों का बगरंबा और मणिपुर के ढाबल थांबा की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ.जूरी देवी ने स्व.भूपेंद्र हजारिका के सुरमय गीत प्रस्तुत किया, डॉ.दीपामोनी बरूआ और डॉ.पल्लवी दास ने बिहु गीत की संयुक्त प्रस्तुति दी। बोडो जनजाति के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से खूब तालियां पाई। कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए अन्य प्रदेशों के शिक्षकों और छात्रों से भी इसी प्रकार अपनी संस्कृति की रचनात्मकता को सभी तक पहुंचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में शिक्षकों की ओर से प्रो.कटटीमनी और कुलसचिव प्रो.किशोर गायकवा$ड को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुश्री भारती कटटीमनी, डॉ. मानस प्रतिम गोस्वामी, कृष्णामोनी भागवती, परमेश्वर बोडो सहित ब$डी संख्या में शिक्षक और छात्र उपस्थित थे। इससे पूर्व शिक्षकों, परिजनों और छात्रों के लिए रस्साकशी, म्युजिकल चेयर, ब्लाइंड हिट जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित कर उनकी खेल भावना को परखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...