https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

मीटर रीडरों की हड़ताल से जिले के बिजली बिल व मीटर रीडिंग की व्यवस्था ठप्प,बिजली उपभोक्ता हो रहे परेसान

अनूपपुर जिले के अंतर्गत सभी वितरण केंद्र में बिजली बिल व मीटर रीडिंग की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बिजली मीटर वाचकों को अपनी जायज मांग नियमितीकरण को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से बिजली विभाग में मीटर रीडिंग व बिल वितरण जैसे मुख्य कार्य पूरी तरह ठप्प पड़ गई है। विभाग के कार्यपालन अभियंता द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में स्थाई कर्मचारियों में लाइनमैन व लाइन इस्पेक्टर को निर्देशित कर मार्च माह के बिजली बिल बंटवाने को कहा गयाजिससे की मार्च का बिजली बिल अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक उपभोक्ताओं के घर नही पहुच पाया है। बिजली बिल के लिए उपभोक्ता बिजली कार्यलयो के चक्कर काटते नजर आ रहे है। निश्चित तौर पर जब बिजली बिल उपभोक्ताओं को प्राप्त नही होंगे तो वे बिल का भुगतान समय पर नही होने से विभाग को राजस्व कमी आई है। बताया जा रहा है कि विभाग द्वारा घर बैठे रीडिंग भर कर डायरी जमा करने की तैयारी की जा रही है। जिससे मनमानी रीडिंग लिखे जाने पर बीजली उपभोक्ताओं को अनाप सनाप बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि पूर्व में विभाग द्वारा मीटर वाचक को पद पर रख मीटर रीडिंग व बिल वितरण का कार्य करवाने को लेकर महज सात से आठ हजार रुपये पगार निर्धारित कर कार्य करवाया जाता रहा परन्तु इस माह अनूपपुर वितरण केंद्र में इसी कार्य को करने के लिए स्थाई लाइन मैन जिसका पगार साठ से सत्तर हजार निर्धारित है व साथ मे एक आउटसोर्स ठेका कर्मचारी  को भी रख बिल वितरण व मीटर रीडिंग जैसा कार्य को करवा कर विभाग को भी लाखो रुपयो का चूना लगाया जा रहा है। मीटर वाचकों के हड़ताल से विभाग में राजस्व वसूली में भी बहुत गिरावट आई है। इन सभी समस्या को लेकर बिजली उपभोक्ताओं को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...