https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

बाईपास मार्ग निर्माण सहित सड़क निर्माण में देरी को लेकर कलेक्ट्रर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। तुलसी महाविद्यालय से अमरकंटक तक सड़क की दुर्दशा के कारण प्रदूषण व बाईपास मार्ग का निर्माण को लेकर वार्ड क्रमांक ९ के पार्षद निरंजन यादव के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि नगर अंतर्गत तिपान नदी से लेकर अमरकंटक चौराहा तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क एवं नाली का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अधिकृत ठेकेदार द्वारा नगर के अंदर कई जगहो पर आम जनता के घरो एवं दुकानो के सामने गड्ढा खोद कर छोड दिया गया है। जिससे नगर वासियो को असुविधा व परेशानी का सामना करना पड़ता है साथ ही प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटनाएं घट रही है। उक्त सड़क मार्ग पर जिला न्यायालय, महाविद्यालय, अनुविभागीय कार्यालय, तहसील कार्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय, बैंक एवं शासकीय आवास स्थित है, जहां प्रतिदिन लोगो का आनाजाना बना रहता है। जहां ठेकेदार द्वारा कछुआ गति से सड़क निर्माण कार्य किए जाने के कारण आने जाने वाले लोगो, दुकानदारो एवं निवासरत लोगो को प्रदूषण के कारण जीवन दुर्भर हो चला है साथ ही २४ घंटे राखड़ एवं कोयले के भारी वाहनो के प्रवेश से दुर्घटनाएं भी बढ़ी है। जिस पर 5 सूत्रीय मांगो पर तत्काल कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मांगो में तिपान नदी से अमरकंटक चौराहा रोड निर्माण को तीव्र गति से निर्माण कार्य कराया जाए, उक्त रोड पर डस्ट प्रदूषण के कारण लोगो का रहना व आनाजाना दुर्भर हो चला है, जिस पर नियमिति पानी की सिंचाई कराई जाने, राखड एवं कोयला के भारी वाहनो को रात के समय निकला जाए, उक्त रोड पर दोनो तरफ हो रहे नाली निर्माण को वहां पर बने घरो के हिसाब से गहराई की जाए एवं क्वालिटी पर ध्यान दिया जाए, नगर के बाहर से बाईपास मार्ग का निर्माण कराए जाए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...