https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में चिन्हांकित किए गए गंभीर बीमारियों के मरीज

अनूपपुर। विशेष पिछडी जनजाति बैगा परिवारों एवं सामान्य नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा से लाभांवित करने हेतु 21 अप्रैल को स्वसहायता भवन अनूपपुर में वृहद नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। विशेष पिछडी जाति बैगा परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा का समुचित लाभ मिल सके इसके लिये बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जिले में कराया गया। जिसमें गंभीर बीमारी से पीडित समस्त हितग्राहियों को स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा का लाभ दिया जाएगा।  शिविर में जबलपुर के लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल एवं भोपाल के लेक सिटी हॉस्पिटल द्वारा कटे फटे दांत एवं होंठ, बर्न पेशंट, नियूरो एवं स्पाइन सर्जरी हेतु चिन्हांकन उपरांत राज्य बीमारी सहायता निधि से उपचार करने हेतु स्टॉल लगाए गए। शिविर मे आयुष विभाग का स्टॉल लगाकर आयुर्वेदिक, यूनानी, होमियोपथी आदि के माध्यम से उपचार के तरीको के बारे मे संबंधित चिकित्सको द्वारा स्टॉल मे जानकारी प्रदान की गई एवं परीक्षण का कार्य किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में ग्राम स्तर में विशेष पिछडी बैगा जनजाति बैगा परिवारों को लाकर बाहर से आए हुए चिकित्सा संस्थानों के माध्यम से उचित इलाज शासन की योजना अनुसार प्रदान किया जाएगा। चिन्हांकित किए गए अस्पतालों में गंभीर रोग से पीडि़त मरीजों को भेजकर उचित इलाज प्रदान किया जाएगा, जिस का समस्त खर्चा शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...