मुआवजा व
रोजगार की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपे ज्ञापन
अनूपपुर।
एसईसीएल के भूमिगत मीरा खदान से लगातार कोयला उत्खनन के लिए किए जा रहे हैवी
ब्लॉस्टिंग के कारण नपा कोतमा के वार्ड क्रमांक 10 कुदरीटोला व आसपास निवास करने
वाले आधा सैकडा ग्रामीणो के मकानो मे दरारे आ गई है। जिससे नाराज होकर लोगो ने ११
अप्रैल को कोतमा एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए हैवी ब्लॉस्टिंग से हुई जन हानि पर
मुआवजा एवं रोजगार दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होने बताया
कि वार्ड क्रमांक 10 ग्राम कुदरी टोला मे आदिवासी जन समुदाय निवास कर रहा है, यह पूरा क्षेत्र एसईसीएल
द्वारा संचालित मीरा खदान के संचालन से प्रभावित है जिसके कारण खान के अंदर होने
वाली ब्लॉस्टिंग से मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। ग्रामीणो ने बताया कि कोयला खदान
संचालन एवं बारूदी धमको से जिन कृषको एवं आदिवासियो को आर्थिक रूप से क्षति पहुंची
है उन्हे उचित मुआवजा दिलाया जाए, कॉलरी
द्वारा कृषको के जमीनो के नीचे से कोयला निकाल लिए जाने के कारण जलस्तर नीचे चले
जाने के साथ ही भूमि बंजर हो जाने के कारण प्रभावित क्षेत्र के लोगो को रोजगार
प्रदान किया जाने संबंधी मांगो को रखा गया। वहीं मांगे पूरी नही होने पर 23 अप्रैल
को सामूहिक रूप से हडताल करने की बात कही गई। ज्ञापन सौपने वालो मे पार्षद देवशरण
सिंह,
शारदा शर्मा, संजय जायसवाल, भूरा सिंह, राम सिंह, रामसहाय कोल, कमलेश कोल, गोविद प्रसाद कोल, दुर्गेश कोल, मंगल कोल सहित अन्य
ग्रामीण शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें