https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 30 अप्रैल 2018

खेत में कटी गेहूं की फसल में लगी आग, 60 क्विंटल से अधिक अनाज जलकर हुए खाक

अनूपपुर कोतमा नपा क्षेत्र के वार्ड ०7 बनिया टोला निवासी अफसर अली के खेत में पकी कटकर रखी गेंहू की फसल रविवार की दोपहर अज्ञात कारणों में लगी आग की भेंट चढ़ गई। आग की चपेट में पूरा खेत जलकर खाक हो गया। अगजनी की घटना में लगभग 60 क्विंटल गेंहू अनाज के जलने की सम्भावना जताई गई है। बताया  जाता है कि रविवार की दोपहर 12 बजे के आसपास खेत में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पर नगर पालिका का दमकल वाहन सहित स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तबतक 4 एकड़ की खेत में बोया फसल आगजनी में जल गया। लोगों के अनुसार जिस समय अगजनी हुई आग की फैलती लपट और धुंओं की गुब्बार में आसपास के घरों में अफरा-तफरा मची रही। आग लगने के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं। पीडि़त किसान अफसर अली ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...