https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

तेज रफ्तार जा रही बाइक मवेशी से टकराई, सवार घायल

अनूपपुर  फुनगा चौकी थानांतर्गत मझंगवा से देवगंवा जाने के दौरान रविवार २२ अप्रैल की रात बाइक पर सवार २१ वर्षीय युवक धर्मदेव बैगा पिता खेलावन बैगा रास्ते में मवेशी से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसमें तेज रफ्तार की दौड़ रही बाइक ठोकर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी। इस घटना में बाइक सवार के सिर सहित चेहरे व सीने तथा पैर में गम्भीर चोंटे आई। स्थानीय लोगों ने घायल को उपचार के लिए एम्बुलेंस १०८ से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल का कहना है कि वह मझगंवा से बाइक लेकर चला तो चंद दूरी पर तेज रफ्तार के सामने एक बछड़ा आ गया, जिसे बचाने के दौरान उससे जा टकराया और सड़क हादसा का शिकार बन गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...