https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

कोतमा में पटाखे फोड़ कर रैली निकाली


अनूपपुर। कोतमा नगर में जैसे ही इस बात की जानकारी लगी कि केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश में भारी उलटफेर किया है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के लिए छिंदवाडा सांसद व पूर्व मंत्री कमलनाथ को बनाया गया है। इसके साथ ही प्रदेश चुनाव प्रभारी के रूप में गुना सांसद व पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नियुक्ति की गई है। प्रदेश में पहलीबार चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने की सूचना मिलते ही पूरे नगर में किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सुनील सराफ के नेतृत्व में ढोल-ढमाकों के साथ रैली निकाली गई, जिसमें जगह-जगह आतिशबाजी और पूरे शहर में लोगों का मुंह मीठा कराकर अपनी खुशियों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इजहार किया। इस दौरान किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील सराफ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को धन्यवाद दिया और सभी कांग्रेसजनों को एकजुटता के साथ रहकर पार्टी को मजबूत करने व आगामी चुनाव में विजय दिलाने के लिए कार्य करने का आग्रह किया। जिसमें जयकुमार, आरजू सिंह, हरीश गर्ग, सहेंद्र बंसल, शेख साजिद, जावेद अहमद एवं इरफान सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पत्रकार समाज का आईना है उन पर बड़ी जिम्मेदारी- पुलिस अधीक्षक

आम जनता तक बात पहुंचाने का सशक्त माध्यम है मीडिया- अपर कलेक्टर राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद द्वारा आयोजित किया गया एकदिवसीय पत्रकार प्रश...