https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 18 अप्रैल 2018

कबाड के अडडे पर पुलिस का छापा, आरोपी गिरफ्तार

चोरी किया समान बरामद
अनूपपुर क्षेत्र मे कबाड चोरी का अवैध कारोबार जोरो से चल रहा है वही पुलिस भी लगातार दबिश देकर कार्यवाही कर रही है। १७ अप्रैल को पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी के निर्देशन मे थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने टीम गठित कर क्षेत्र मे संचालित टिना, प्लास्टिक एंव पुठ्ठे के विभिन्न ठीहो मे दबिश देकर छापामार कार्यवाही की गई। वार्ड १० विकास नगर मे सचंालित इरशाद अली के कबाड ठीहे मे जॉच के दौरान पुठ्ठे, प्लास्टिक की आड मे कालरी के लोहे का समान भी पाया गया जिसके खरीदी बिक्री के कोई ठोस प्रमाण नही पाए जाने पर चोरी के कबाड को जब्त कर धारा ४१ (१-४) सीआरपीसी एंव ३७९ आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर आरोपी इरषाद अली ३७ वर्ष पिता अनवर अली निवासी इस्लामगंज को गिरफ्तार किया गया। आरोपी इरशाद को पुलिस ने बुघवार को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया। आरोपी के बाडे से ४ किव्ंटल कालरी के लोहे पार्टस मे गाटर, पाईप, एंगल, लोहे का बेलन सहित हब्स जब्त किया गया। कार्यवाही मे एसआई राकेश सोनी, सुनीता गुप्ता विवेक द्विवेदी, एएसआई मो.सलीम एंव आरक्षक नत्थू चौधरी शामिल रहे।
इनका कहना है
हर सप्ताह कबाड के ठीहो मे दबिष दी जाती है, किसी प्रकार के चोरी के समान एंव सदिंग्घ पाए जाने पर कार्यवाही होती है। इरषाद कबाडी के यहा भी छापे मे कालरी का कीमती कबाड पाए जाने पर केस दर्ज किया गया।

राजकुमार मिश्रा,थाना प्रभारी कोतमा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...