https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

मीटर रीडर हड़ताल पर, उपभोक्ताओ को नही मिल रहा बिजली बिल

कार्यालय से बिल लेने की अपील
अनूपपुर। मीटर वाचको की हडताल के कारण कोतमा सब डिवीजन अतंर्गत 33 हजार बिजली उपभोक्ताओ को परेशानी झेलनी पड रही है। जानकारी के अनुसार 1 अप्रैल से मीटर रीडर नियमति किए जाने सहित अन्य मांगो को लेकर हडताल पर है। जिससे कोतमा, बिजुरी के हजारो उपभोक्ताओ को विद्युत बिल नही मिलने से समय पर बिल जमा नही हो सका। वहीं विद्युत विभाग अब उपभोक्ताओ से अपील कर रहा है कि शहरी उपभोक्ता स्वयं अपने मीटर रीडिंग की फोटो खींचकर बिजली एप मे भेजे ताकि समय से बिल जमा हो सके।
33 कर्मचारी हडताल पर

कोतमा कार्यालय अंर्तगत 19 एवं बिजुरी के 14 मीटर रीडर हडताल पर चले जाने से क्षेत्र के 33 हजार के लगभग उपभोक्ताओ को परेशान होना पड़ रहा है, वहीं मीटर की रीडिंग करवाने मे विभाग को पसीना आ रहा है। सहयक अभियंता द्वारा अपने स्तर से मीटर रीडिंग करवाई थी। श्री यादव ने क्षेत्र के समस्त उपभोक्ताओ से अपील की है कि जिन विद्युत उपभोक्ता को बिल नही मिले है वो कार्यालय पहुंच अपना बिल लेकर भुगतान कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...