https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 25 अप्रैल 2018

फुनगा में आयुष्मान भारत योजना के सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का

सचिव स्वास्थ्य ने किया निरीक्षण
अनूपपुर। प्रधानमंत्री की जनहितकारी एवं महत्वाकांक्षी आयुष्मान योजना १५ अगस्त २०१८ से पूरे देश में लागू की जा रही है। इसके अंतर्गत वर्ष २०११ की सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना के आधार पर वंचित परिवार कटेगरी डी-१ से डी-७ तक (डी-६ को छोड़कर) में चिन्हित परिवार जिनकी संख्या मध्यप्रदेश में ६८ लाख है इन परिवारों के अद्यतन स्थिति का सर्वेक्षण कार्य का प्रशिक्षण २२ अपै्रल से २६ अपै्रल तक जिले में आयोजित किया जा रहा है। इस योजना में चयनित परिवार को ५ लाख रूपये तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जायेगा।

जिले के फुनगा में आयोजित सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण में कवीन्द्र कियावत सचिव स्वास्थ्य द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। सर्वेक्षण का कार्य जिले की आशा कार्यकर्ता द्वारा किया जायेगा एवं सत्यापन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा पंचायत सचिव द्वारा एवं रोजगार सहायक द्वारा पोर्टल में इंट्री की जायेगी। ३० अपै्रल को जिले में आयोजित ग्राम सभा में वाचन किया जायेगा तथा ०१ मई से ०८ मई तक सर्वेक्षण कार्य एवं ०९ मई से १५ मई तक पोर्टल में इंट्री की जायेगी। जिले में मलेरिया अधिकारी को स्वास्थ्य विभाग में नोडल अधिकारी बनाया गया है। फुनगा के सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण में कलेक्टर अजय शर्मा, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ०आर.पी.तिवारी.मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ०आर.पी.श्रीवास्तव,नोडल अधिकारी व जिले के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...