https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

नव युगल को उपहार में दिये फलदार पौधें

पौधे सेे पेड़ बनने तक सेवा का दिया वचन

अनूपपुर वर्तमान दौर में पूरा विश्व पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है विश्वभर में पर्यावारण को बचाने के लिये गहन मंथन किया जा रहा है। भारत में यह समस्या दिनो-दिन बढती जा रही है पर्यावरण के दूषित होने के कारण ग्लोबल वार्मिग बढ रही है तथा मानव के स्वास्थ्य पर इसका दुष्प्रभाव प$ड रहा है। इसके ब$ढने का मुख्य कारण पेड़ों की अंधाधुंध कटाई है। देश में कम हो रही हरियाली की कमी के बारे में कोई नही सोचता और न ही वृक्षारोपण पर कभी ध्यान देते है। लेकिन जिला मुख्यालय के इन लोगों ने मिशाल पेश करते हुये जो कदम उठाया है वह वाकई में सराहनीय है। जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मझगवां के बनगवां टोला में जीवन सिंह की पुत्री इन्द्रवती का विवाह ग्राम पसला गणेश सिंह के पुत्र कोमल सिंह के साथ 19 अप्रैल 2018 को विवाह कार्यक्रम में उपस्थित रमेश पटेल वनपाल, शशिधर अग्रवाल सर्प प्रहरी व वन्यजीव,प्रेमी रमेश कुमार मार्को, ओमदत्त सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता राजू यादव सपरिवार पहुंचकर नव वर वधु को उपहार स्वरूप आम के पौधे दिये। नव युगल ने फलदार पौधें का उपहार लेने के पश्चात् पौधों का आजीवन पालन पोषण करने का एवं पौधे सेे पेड़ बनने तक उसकी सेवा करने का संकल्प लिया है एवं उपस्थित समारोह में शामिल लोगो को वृक्षों के महत्व को समझाते हुये विवाह के आयोजनों में अन्य उपहार न देकर उन्हें फलदार/छायादार पौधे उपहार स्वरूप देवें जिससे हरियाली के साथ ही देश में ब$ढ रही पर्यावरण असंतुलन को रोकने में मदद मिल सकेगी। क्योंकि लोग शादी के आयोजन में लडके या लडकी पक्ष वालों को मंहगी व आर्कषक उपहार जरूर देते है। जो कभी कभी सिर्फ दिखावटी ही साबित होता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

संघर्ष सपूत कामरेड अतुल कुमार अंजान के निधन से प्रदेश में शोक की लहर

  मप्र भाकपा के सहायक राज्य सचिव का. हरिद्वार सिंह अंत्येष्टि में शामि ल होने लखनऊ रवाना अनूपपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय स...