https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 17 अप्रैल 2018

सट्टा की आड़ में व्यापारी से लूट के मामले में डीआईजी ने आरक्षको को किया निलम्बित

मामले में जांच के निर्देश एएसपी को दिए, व्यापारियों ने दुकानें बंद कर जताया था विरोध
अनूपपुर चचाई थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में 13 अप्रैल की रात दो पुलिस जवानों द्वारा व्यापारी केशव सोनी की दुकान में जबरदस्ती घुसकर सट्टा के नाम पर उसके साथ मारपीट एवं गल्ले से पैसे निकालने के मामले में व्यापारियों के विरोध पर  डीआईजी आर.के.आरूसिया ने दोनों पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा और आरक्षक क्लामेंट जॉन को निलम्बित कर दिया है। मामले की जांच के लिए अनूपपुर एएसपी वैष्णव शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी है। डीआईजी ने पहली नजर में दोनों पुलिसकर्मियों का आचरण ही संदिग्ध पाया और पूर्व प्रकरणों को देखते हुए तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। साथ ही एएसपी अनूपपुर को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि तत्कालीन एसपी निमिष अग्रवाल के एसपी स्कॉट में शामिल रहे प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा पर राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र से एसपी के नाम पर 90 हजार रूपए वसूली का आरोप लगा था। इसके अलावा अन्य प्रकरणों से जुड़े अनियमितताओं पर तत्कालीन आईजी डीके आर्य ने विभाग को छोड़कर जिले के किसी भी थाने में पदस्थ नहीं किए जाने के नोटसीट चला आदेश के पालन करने के निर्देश दिए थे। वहीं क्लाइमेंट जॉन पर टीकमगढ़ जिले में एक अपराध को भगाने का आरोप है, जिसे पूर्व में डिंडौरी जिले में पदस्थ किया था। तथा वर्तमान में वह बिना किसी सूचना के डिंडौरी से अनूपपुर में निवास कर रहा था। इसी दौरान 13 अप्रैल की रात दोनों पुलिसकर्मियों ने चचाई में किराना व्यवसायी केशव सोनी की दुकान में प्रवेश करते हुए कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया। और व्यापारी केशव सोनी पर सट्टा खिलाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की और गल्ले से पैसे निकाले। जिसपर व्यापारियों ने उसी रात चचाई थाना का घेराव करते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं सोमवार 16 अप्रैल को समस्त व्यापारियों ने चचाई क्षेत्र की दुकानें बंद कर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की थी।
इनका कहना है
डीआईजी साहब ने दोनो को पुलिसकॢमयो निलम्बित किया है ताकि जांच प्रवाहित न हो। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में एएसपी अनूपपुर को जांच के निर्देश दिए गए हैं।

हितेश चौधरी प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनूपपुर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...