https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 21 अप्रैल 2018

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिये 3270 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल

अनूपपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 21 अप्रैल शनिवार को जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुआ। जहां जिलेभर से 4573 छात्रों ने परीक्षा के लिए अपना रजिस्टे्रशन कराया था। जिसमें शनिवार को परीक्षा के दौरान 1303 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि ३२७० परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। शनिवार को आयोजित नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए जिले के अनूपपुर विकासखंड में 3, कोतमा में 2 जैतहरी में 3 तथा पुष्पराजगढ़ में ४ परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा सुबह 11.30 बजे दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित हुआ। परीक्षा कदाचार और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...