प्रतिबंधित के
बाद भी हो रहा है कार्बाइड का उपयोग

आमजनों को
जानकारी नहीं
फलों का सेवन
लोग व परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए करते है, किन्तु अधिकांश लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि इन फलों को पकाने के लिए
घातक केमिकल का उपयोग किया जाता है। प्राय:बाजार में बिक रहे फलों में केमिकल का
पता लगा पाना आम आदमी के बस की बात नही है। स्वास्थ्य की दृष्टि से फलों का सेवन
करने वाले लोग इन फलों के उपयोग से अनेक गंभीर बीमारियो से ग्रसित हो जाते है।
धडल्ले से
उपयोग हो कर्बाइड रसायन का उपयोग
फलों को शीघ्र
पकाने के लिए प्रतिबंधित कार्बाइड का उपयोग कुछ समय से तेजी से किया जा रहा है,फलों को पकाने के लिए उपयोग में लाया जाने वाला कार्बाइड वैसे तो प्रतिबंधित
है लेकिन फलों के कारोबार से जुड़े लोगों को यह बडी सहजता से मिल जाता है। इसके
अलावा कुछ फलों में मिठास पैदा करने के लिए इंजेक्शन भी डाला जाता है जो स्वास्थ्य
के लिए सबसे घातक होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें