अनूपपुर।
म.प्र. दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मुख्य कार्यपालन
अधिकारी एल.एम. बेलवाल 25 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास के दौरान जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत
बेनीबारी एवं धुम्माकापा ग्राम में गतिविधियो का जायजा लिया एव स्व- सहायता समूह
के सदस्यों एवं उपस्थित मिशन स्टाफ को महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए।
एल.एम.बेलवाल ने इस दौरान बेनीबारी स्थित सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र का औपचारिक
शुभारंभ भी किया साथ ही बेनीबारी में पवित्र संकुल स्तरीय संगठन के कार्यालय भवन
एवं धुम्माकापा में ममता ग्राम संगठन के कार्यालय भवन का औपचारिक शुभारंभ किया। इस
अवसर पर राज्य परियोजना प्रबंधक-सामुदायिक संस्थागत विकास सुषमा मिश्रा, स्टेट एंकर पर्सन प्रकाश राव तथा सहायक राज्य परियोजना प्रबंधक- मूल्यांकन एवं
अनुश्रवण सुदेश साहनी भी उपस्थित रहे। विदित हो कि आजीविका मिशन अंतर्गत मिशन
स्टाफ एवं समुदाय के क्षमतावर्धन हेतु निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते
हैं, इन कार्यक्रमो के नियमित एवं सुचारू
संचालन हेतु समुदाय द्वारा संचालित सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र की अवधारणा पर इस
प्रशिक्षण केन्द्र का शुभांरभ किया गया, जहां एक साथ कम से 70 प्रतिभागियों का आवासीय प्रशिक्षण किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण केन्द्र की
सबसे अहम् बात यह है कि यहां पर प्रतिभागियों के भोजन, आवास, आने जाने के सबंधी समस्त प्रबंधन समूह
की दीदियों द्वारा ही किए जाते है। मिशन प्रमुख बेलवाल की उपस्थिति के अवसर पर
अनूपपुर, शहडोल एवं डिंडौरी जिले से आई समूह, ग्राम संगठन एवं संकुल स्तरीय संगठनों के प्रतिनिधियों का एक दिवसीय
उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें श्री बेलवाल ने समूह की दीदियों को समूह के बारह सूत्र एवं संवहनीय
आजीविका के तीस बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए उनके परिपालन
पर जोर दिया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में अनूपपुर, शहडोल एवं डिंडौरी जिले की जिला इकाई तथा ब्लॉक टीम के सदस्य भी उपस्थित रहे।
श्री बेलवाल ने सामुदायिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए इस बात पर जोर
दिया कि आगामी वर्षा ऋतु में समस्त समूह सदस्य अपने-अपने खेत की मेडो पर फलदार
वृक्ष ग्रॉफ्टेड आंवला, अमरूद, नीबू, नाशपाती, मुनगा एवं बांस के पौधे लगाए एवं भविष्य में अतिरिक्त आय प्राप्त करे साथ ही
उन्होंने सभी समूह सदस्यों को उनके समूह, ग्राम संगठन एवं सीएलएफ में प्राप्त होने वाली राशि का पारदर्शिता के साथ
हिसाब रखने, गरीब एवं अतिगरीब परिवारों को
प्राथमिकता के साथ लाभ दिलाने तथा समूह के प्रत्येक सदस्य के घर में शौचालय
निर्माण एवं उसके उपयोग हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें