https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 23 अप्रैल 2018

अंतर्राज्यीय हॉकी में एसईसीएल ने मेजबान झारखंड को 3-0 से हराकर जीता खिताब



अनूपपुर। महारत्न कंपनी का दर्जा प्राप्त कोल इंडिया द्वारा अंतर्राज्यीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड राज्य में किया गया। जहां एसईसीएल की टीम ने मेजबान झारखंड को 3-0 से हराकर खिताब को अपने नाम किया।  एसईसीएल के लिए पहला गोल 29वें मिनट में विरेन्द्र टोप्पो ने दाग कर टीम को बढत दिलाई वही 47वें मिनट मे एसईसीएल की ओर से राजेश हेनरी ने दूसरा गोल दाग कर टीम की जीत पक्की कर दी सीसीएल राची की टीम ने मैच में जोरदार संघर्ष किया लेकिन गोल करने में नाकाम रही। मैच के अंतिम क्षण में वामन राव ने तीसरा गोल दाग कर जीत को और शानदार कर दिया। मैंन आफ द मैच का पुरस्कार एसईसीएल के संजय बर्मन को दिया गया जबकि मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार एसईसीएल के अमलाई निवासी राजेश हेनरी को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार एसईसीएल में कार्यरत जिले के निवासी कैलाश कोल व बेष्ट फारवर्ड वामन राव को दिया गया। पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि सीसीएल राची के काँमिक निदेशक आर.एस महापात्रा द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...