https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 16 अप्रैल 2018

इंगांराजवि और यूनीसेफ संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेंगे

अनूपपुर जनकल्याण विशेषकर आदिवासियों के विकास के लिए समर्पित अंतर्राष्ट्रीय संस्था यूनीसेफ के दल ने विगत दिवस इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग का दौरा किया। इस अवसर पर यूनीसेफ ने विभाग के साथ मिलकर क्षेत्रीय स्तर पर कार्यरत पत्रकारों और पत्रकारिता छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।
चीफ फील्ड ऑफिसर एम.स्टीवन जुमा और कम्युनिकेशन ऑफिसर अनिल गुलाटी और सुजान की टीम ने विभाग के डीन प्रो. मनुकोंडा रविंद्रनाथ के साथ विचार-विमर्श कर क्षेत्र में बच्चों के विकास के लिए आवश्यक उपायों के बारे में जानकारी ली। यूनीसेफ टीम का कहना था कि पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता मानकों के आधार पर मध्यप्रदेश में विकास हो रहा है मगर आदिवासी क्षेत्रों में स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। टीम ने स्कूली छात्रों के बीच में पढ़ाई छोडऩे पर चिंता व्यक्त करते हुए इन्हें पुन: स्कूली शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर टीम ने कुलपति प्रो. टी.वी. कटटीमनी से भेंटकर क्षेत्र के संचार और सामाजिक व्यवहार में हो रहे बदलावों पर रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जून में क्षेत्रीय पत्रकारों और पत्रकारिता के छात्रों के लिए दो कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...