अनूपपुर।
जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत कैलोरी के वार्ड क्रमांक छह मौहार टोला में
सालों से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। घनी आबादी वाले क्षेत्र में 25 केव्ही
के लगे ट्रांसफॉर्मर से विद्युत की पर्याप्त पूर्ति नहीं हो पा रही थी जिला योजना
समिति की बैठक में वार्ड क्रमांक 5 की जिला पंचायत सदस्य स्नेह लता सोनी के द्वारा
लगातार प्रस्ताव रखा गया जिसकी स्वीकृति विधायक रामलाल रौतेल की अनुशंसा पर
प्रभारी मंत्री के द्वारा किए जाने के पश्चात विद्युत वितरण केंद्र के द्वारा वहां
पर 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिससे वार्ड वासियों को गर्मी के दिनों में
अब लो वोल्टेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा वार्ड वासियों ने जिला पंचायत
सदस्य को इस कार्य के लिए धन्यवाद देते हुए उन से अपेक्षा की है कि जल्द से जल्द
महुआ टोला में बंद नल जल योजना को सुचारु रुप से प्रारंभ करवाते हुए गर्मी के
दिनों में जल संकट से भी वार्ड वासियों को राहत दिलाई जाए
जल्द होंगे
स्थाई कनेक्शन
जिला पंचायत
की सदस्य स्नेह लता सोनी ने बताया कि मौहार टोला में अधिकतर घरों में अस्थाई रूप
से विद्युत कनेक्शन प्रदाय किए गए हैं इसके लिये स्थाई विद्युत कनेक्शन का
प्रस्ताव भेजा जा चुका है इसके अलावा विद्युत वितरण केंद्र ने उक्त क्षेत्र का
सर्वे भी कर लिया है जल्द ही वहां पर विद्युत के स्थाई कनेक्शन लोगों को प्रदाय
किए जाएंगे उन्होंने कहा कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए किसी भी प्रकार की
कोई कमी नहीं रखेंगी जहां भी सूचना मिलती है कि जल संकट है वहां पर उनके द्वारा
प्रयास करवा कर हैंडपंप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है अब तक क्षेत्र में दसों
हैंडपंप लगवाई जा चुके हैं जिनमें से स्वच्छ जल लोगों को पीने के लिए मुहैया हो
रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें