https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 27 अप्रैल 2018

बाईक सवार ने मारी ठोकर वृद्धा की मौम

अनूपपुर  कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम बसखली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मे 26 अप्रैल की शाम बाईक सवार चालक ने पीछे से 55 वर्षीय वृद्धा रत्ती बाई नि.बसखली को ठोकर मारी जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना की सूचना 100 एवं थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुचतें हुए शव को पीएम हेतु भेजवाया। मामले मे मर्ग कायम कर धारा 174 जाफौ के साथ वाहन क्रमांक एमपी एमपी 65 एमबी 0331 के चालक के खिलाफ धारा 304ए का मामला पंजीबद्व किया। पुलिस के अनुसार वृद्व महिला अपने बेटी के घर बसखली से पैदल पथरौडी जा रही थी तभी कोतमा की ओर से आ रहे चालक ने तेज एंव लापरवाही पूर्वक चलाते हुए दुर्घटना को अंजाम दे डाला। विदित रहे कि हाईवे मे 2 दिनो के अंदर लगातार दूसरी मौत है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...