अफवाह फैलाने
वाले की कि जा रही पतासाजी
कोतमा। वन
विभाग द्वारा ६ अप्रैल को वन क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन कर उसका परिवहन किए
जाने वाले बिना नंबर के ट्रेक्टर छोडे जाने पर डिप्टी रेंजर शिवचरण पुरी सहित बीट
गार्ड अवध नरेश शुक्ला एवं मनोज उपाध्याय पर आरोप लगे। जिस पर प्रभारी रेंजर
रविशंकर त्रिपाठी से इस संबंध में जानकारी ली गई। जिस पर उन्होने किसी व्यक्ति
द्वारा बिना नंबर की ट्रैक्टर छोडे जाने की अफवाह फैलाई है तथा इस तरह की कोई भी
कार्यवाही वन विभाग द्वारा नही की गई है। वहीं इस तरह के अफवाह फैलने के बाद मेरे
द्वारा तथा डिप्टी रेंजर शिव चरण पुरी तथा बीट गार्ड अवध नरेश शुक्ला एवं मनोज
उपाध्याय से भी बात की गई, जो
इस संबंध में अपनी अनभिज्ञता जताई है। इस अफवाह के कारण जहां मेरे द्वारा चटहा
टोला निवासी वाहन चालक एवं वाहन मालिक से भी कल पूछताछ की जाएगी। वहीं प्रभारी
डिप्टी रेंजर ने बताया कि कुछ आसामजिक तत्वो द्वारा बीट गार्ड के घर के अंदर घुस
कर टै्रक्टर के संबंध में पूछताछ भी किया गया,
जिसके संबंध में भी जानकारी लेने के साथ अफवाह फैलाने वाले
व्यक्ति की पतासाजी भी की जा रही है। वहीं अगर वन क्षेत्र से अवैध रेत लोड
ट्रैक्टर को २४ घंटे बाद छोडा गया है तो मुझे इस संबंध में किसी तरह की जानकारी
क्यो नही दी गई साथ ही देवरी बीट गार्ड सहित अन्य बीट गार्ड ने अगर कुछ देखा है तो
उन्होने मुझसे कुछ न बताकर अफवाह फैलाने वाले ही व्यक्ति से इस संबंध में क्यो
चर्चा की, जिस
पर यह पूरा मामला किसी आसामजिक तत्व
द्वारा अफवाह फैलाया जा रहा है।
अगर इस संबंध में किसी भी शिकायत होती तो वो मुझे शिकायत लिखित रूप से करता लेकिन
एैसा कुछ भी नही हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें