https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 1 मार्च 2018

शो-रुम कम्पनी में ग्राहक से धोखाधड़ी, पूर्व मैनेजर एंव फायनेंस अधिकारी पर मामला दर्ज, आरोपी फरार

कोतमा
क्षेत्र में संचालित वाहन शो-रुम के तत्कालिन मैनेजर उमेश उपाध्याय द्वारा एक अन्य निजी कंपनी के फायनेंस अधिकारी के साथ सांठगांठ करते हुए बिजुरी माईनस निवासी के साथ वाहन खरीदने आने पर उसके फर्जी दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए उसे वाहन फायनेंस कर दिया गया। फरियादी एंव उसके गारंटर की  शिकायत पर पुलिस ने 28 फरवरी को आरोपी वाहन शो रूम के तत्कालिन मैनेजर उमेश उपाध्याय एंव फायनेंस अधिकारी अनूपपुर के खिलाफ  धारा 420,467,468,471 एंव 120 बी आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया । आरोपी फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की 5 अक्टूबर से शुरु हुई थी, जिसमें शिवमंगल केवट अपने साथियो के साथ कार लेने कोतमा आया था। फरियादी द्वारा वाहन के पूरे पैसा देने के बाद भी आरोपियों द्वारा आवेदक के फर्जी हस्ताक्षर कराते हुए उसके नाम से जबरन 1 लाख 60 हजार को लोन पास करा दिया। जिसमें आरोपियों द्वारा कई प्रकार के फर्जी दस्तावेज का उपयोग करते हुए जाल साज किया गया है। कम्पनी द्वारा पेमेंट बकाया की नोटिस आने पर पूरे फर्जीवाडा का खुलासा हो सका। 
इन्होने कहा
मामले की शिकायत थाना सहित उच्च अधिकारियों को की गई थी। जिसकी जांच विवेचना में अपराध पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
आरके मिश्रा, थाना प्रभारी कोतमा    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

लायंस क्लब अनूपपुर टाउन अध्यक्ष डॉ. कौशलेन्द्र सिंह , सचिव अन्नपूर्णा शर्मा मनोनीत

शपथ ग्रहण समारोह में दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ, नए सदस्यों शामिल  अनूपपुर। वर्ष 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी विस्तार के साथ नए अध्यक्ष लायन...