https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 मार्च 2018

लिंक फेल बताकर स्टेट बैंक शाखा राजेन्द्रग्राम में १० दिन से लेनदेन बंद

खाताधारक होते परेशान
अनूपपुर जिले की सबसे बडी जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ में जहां बीते १० दिनो से स्टेट बैंक शाखा राजेन्द्रग्राम में २० से २५ हजार खाता धारको को लेन देने में परेशानी उठानी पड रही है।  जहां पर बैंक के अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा बीते १० दिनो से बैंक के सर्वर फेल होने के कारण लेनदेन प्रभावित हो रहा है। वहीं बैंक पहुंचने वाले ग्रामीण उपभोक्ताओ ६० से ७० किमी दूर आने के बाद बिना लेने देन के कार्य हुए मायूस होकर वापस लौट जाते है। वहीं बैंक के गेट में शाखा प्रबंधक द्वारा  बैंक के मुख्य गेट पर लींक फेल होने की सूचना टांग दी गई है। जानकारी के अनुसार राजेन्द्रग्राम मुख्यालय में दो स्टेट बैंक तथा १ सेंन्ट्रल बैंक का एटीएम मशीन संचालित है, लेकिन एटीएम मशीन में रूपए न होने के कारण भी बैंक उपभोक्ता लगातार एटीएम व बैंक के चक्कर काट परेशान हो रहे है। वहीं बीते ८ से १० दिनो तक बैंक के सर्वर बंद होने तथा एटीएम में रूपए नही होने पर सबसे ज्यादा प्रभाव व्यापारी वर्ग पर पड़ रहा है, जिन्हे प्रतिदिन लेन-देने से संबंधित कार्यो नही होने पर चक्कर काटते नजर आते है। वहीं पुष्पराजगढ़ क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण आए दिन नेटवर्क की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण बैंक उपभोक्ताओ को आए दिन पैसो के लेने देन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वहीं बैंक उपभोक्ताओ की परेशानी को देखते हुए जनप्रतिनिधियो सांसद ज्ञान सिंह, अध्यक्ष अनुसूचिज जनजाति नरेन्द्र मरावी तथा जनपद अध्यक्ष पुष्पराजगढ़ हीरा सिंह श्याम ने भी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बैंक के शाखा प्रबंधक गगन जैन सहित रीजनल मैनेटर कटनी आलोक निगम से भी चर्चा की गई। जिस पर उन्होने बताया कि पुष्पराजगढ़ में जल प्रदाय योजना अंतर्गत पाईप लाईन बिछाई जा रही है। जिसके कारण केबल काट जाती है। जिसके कारण आए दिन बैंक में सर्वर बंद होने की समस्या बनी रहती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कोतमा हत्याकांड: 24 घण्टे के अंदर मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

अनूपपुर। कोतमा थाना में होली के दिन हुई हत्या के बाद नगर में तनाव के बाद पुलिस ने आरोपितो की तलास कर 03 अलग - अलग टीम गठित कर संभावित स्थानो...