https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

तीन वर्षो में सबसे ज्यादा चालानी कार्यवाही, 14 लाख से अधिक के वसूले समन शुल्क



यातायात थाने का पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने 30 मार्च की सुबह यातायात थाना पहुंच यातायात विभाग के अधिकारी-कर्मचारियो की परेड निरीक्षण लिया गया, जिसके बाद कार्यालय निरीक्षण, दस्तावेजो के संधारण सहित समूहिक बैठक कर कर्मचारियो से चर्चा कर समस्याएं सुनी। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओ में लगातार हो रही घटनाओ को कम करने के संबंध में यातायात प्रभारी विजेन्द्र मिश्रा सहित अन्य कर्मचारियो से चर्चा की गई। जिसमें नियमित अभियान चलाकर यातायात नियमो के पालन न करने वाले चालको के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस अधीक्षक ने यातायात विभाग सहित अन्य थानो में पदस्थ पुलिस कर्मियो द्वारा भी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट के उपयोग करने के सख्त निर्देश दिए गए, वहीं किसी भी पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो को बिना हेलमेट पाए जाने पर भी चालानी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। उन्होने बताया कि सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं नेशनल हाईवे में हो रही है, जहां पर भी अभियान चलाकर हाइवे में दोनो ओर बैरिकेट लगा कर वाहनो की जांच करे तथा रात्रि १० बजे तक यातायात विभाग के कर्मचारियो द्वारा तथा १० बजे के बाद कोतवाली अनूपपुर के कर्मचारियो द्वारा सामांजस्य बनाकर इंदिरा तिराहे, सामतपुर तिराहे तथा रेलवे अंडर ब्रिज के पास निगरानी रखे जिससे रात्रि गश्त के समय होने वाले अपराधो व अपराधियो पर अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही उन्होने यातायात विभाग में पदस्थ कर्मचारियो से उनकी व्यक्तिगत समस्याओ को भी सुना जल्द ही उनके निराकरण की बात कही गई। पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी बिजेन्द्र को निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्रो के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में भी दुर्घटनाओ में बढ़ोत्तरी हुई है, जिस पर वे ग्रामीण क्षेत्रो में भी अभियान चलाकर कार्यवाही करने की बात कही गई। वहीं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन ने मोटर व्हीकल एक्ट में यातायात थाना द्वारा की गई तीन वर्षो की तुलनात्म कार्यवाही देखे जिसमें 1 मार्च 2015 से 29 फरवरी 2016 तक 2 हजार 14 वाहनो से 9 लाख 13 हजार 50 तथा 1 मार्च 2016 से 28 फरवरी 2017 तक 2 हजार 95 वाहनो से 10 लाख 80 हजार रूपए की चालानी कार्यवाही की गई थी, जिसमें पुलिस अधीक्षक ने यातायात प्रभारी बिजेन्द्र मिश्रा तथा उनके स्टॉफ द्वारा 1 मार्च 2017 से 28 फरवरी 2017 तक 3 हजार 597 वाहनो से 14 लाख २३ हजार 50 रूपए की चालानी कार्यवाही किए जाने पर सराहना की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...