https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 मार्च 2018

सर्पप्रहरियों ने पकडे तीन जिलों में पांच जहरीले सांप

अनूपपुर। जिला मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण अंचलों में निवासरत नागरिकों के घरों में घुसे पांच जहरीले सांपों को सर्प प्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं उनके सहयोगी छोटेलाल यादव, लालदास सिंह ने सुरक्षित पकड कर उन्हे स्वतंत्र विचरण हेतु जंगल में छोडा गया। जिनमें ग्राम परसवार के बकानटोला निवासी अरूण यादव के कुंआ में गिरे पांच फिट लंबा सर्प, ग्राम छुलहा के पास मुख्य मार्ग में दो फिट लंबा सर्प, वार्ड क्रमांक 9 उज्जवल कॉलोनी निवासी सरमन जायसवाल के घर के अंदर से दो फिट लंबा सर्प, ग्राम सकरिया स्थित संस्कार लॉ कॉलेज के पंप हाऊस में बैठा तीन फिट लंबा सर्प, वार्ड क्रमांक 3 पटौरा टोला निवासी उर्मिला पनिका के घर में बैठा तीन फिट लंबा सर्प को सुरक्षित पकडा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन   अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में ए...