https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 मार्च 2018

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की सुनीं समस्याएं



अनूपपुर। मंगलवार को जनसुनवाई में जिलेभर से आए आवेदकों की समस्याएं अपर कलेक्टर डॉ.आर. पी.तिवारी ने सुनीं। जनसुनवाई में वार्ड नं. ४ अनूपपुर के त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता ने प्रधानमंंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त के दिलाये जाने के संबंध में, कृष्णपाल मिश्र ग्राम फुनगा ने भूमि के खसरा बी-१ दिलाये जाने के संबंध में, दीप नारायण अहिरवार ग्राम लतार थाना भालूमाडा ने कक्षा १२वी सेंटर शा०उ०मा०वि० लतार में परीक्षा के दौरान नकल का विरोध करने पर कॉपी फाडकर भगा दिया जाने के संबंध में शिकायत, ग्राम चिल्हारी के मुस्लिम समुदाय ने कब्रस्तान के लिये शासकीय भूमि प्रदाये करने के संबंध में आवेदन दिया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनूपपुर में अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट की चेतवनी, विद्यालयों में शनिवार का अवकाश

अनूपपुर। लगातार अतिवृष्टि तथा मौसम विभाग द्वारा मप्र के जिले अनूपपुर में आगामी समय में भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए रेड अलर्ट जारी क...