https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

आम निस्तार की सड़क पर विधायक ने किया कब्जा

आधा सैकडा ग्रामीणो ने किया विरोध, कलेक्टर से की शिकायत
अनूपपुर। नगरपालिका अनूपपुर के वार्ड क्रमंाक १ में अनूपपुर विधायक द्वारा पूर्व प्रस्तावित सड़क में कब्जा करते हुए गड्ढा खोदकर कॉलम खड़ा किए जाने आधा दर्जन से अधिक प्रभावित परिवारो ने आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य का विरोध करते हुए कलेक्टर अजय शर्मा से लिखित शिकायत की गई। वहीं प्रभावित किसानों में भीखम राठौर पिता स्व. सरजू राठौर ने कलेक्टर आवेदन देते हुए बताया कि विधायक रामलाल रौतेल द्वारा आम मार्ग को अवरूद्ध कर जबरदस्ती कब्जा कर रहे है। वहीं विधायक के दवाब में आरआई व पटवारी अपनी जांच प्रतिवेदन भी तहसीलदार को नहीं प्रस्तुत किए हैं, जिसके कारण तहसील न्यायालय से स्टे के आदेश नहीं प्राप्त हो रहा हैं। बताया जाता है कि ग्राम सामतपुर स्थित आराजी खसरा नम्बर ७४/१/ क/६ खसरा नम्बर ७४/१/क/७ रकवा ०.००९ हेक्टेयर, ०.००९७ हेक्टेयर कुल २ किता कुल रकवा ०.१०६ हेक्टेयर का पट्टा का वह पुस्तैनी मालिकाना अधिकारी है। जिसपर आराजियो के अंश रकवा ५ गुणा १३० लगभग ६५० वर्ग फीट भूमि पर अनावेदक द्वारा १८ मार्च को गड्ढा खोदकर कॉलम खड़ा कर अनाधिकृत कब्जा कर आवेदक को बेदखल कर दिया गया है। जबकि आम निस्तार सीसी रोड लगभग १० वर्ष सांसदनिधि से ७ लाख की लगात से बनाया गया है। अगर यह मार्ग अवरूद्ध होता है तो जमीन के आसपास के लगभग आधा दर्जन किसानों को अपने खेतों तक जाने का रास्ता नहीं मिल पाएगा। बताया जाता है कि इस जमीन को लेकर पूर्व में भी विवाद निर्मित हुए थे तथा मामला न्यायालयीन श्रवणाधिकार में हैं। हालांकि इस पूरे मामले में जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन ने अनभिज्ञता जताई है। लेकिन दूसरी ओर मार्ग अवरूद्ध से किसानों में रोष का माहौल बना हुआ है। बताया जाता है कि आवेदक द्वारा २१ मार्च को तहसील न्यायालय में आवेदन दिए गए थे, जिसपर तहसीलदार ने दो दिनों में जांच रिपोर्ट को प्रस्तुत करने आरआई व पटवारी को निर्देशित किया था। इसमें २२ मार्च को ही आरआई व पटवारी ने जांच निरीक्षण तथा पंचनामा बनाकर रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करने की बात कही थी। लेकिन२३ मार्च की शाम तक न्यायालय में कोई भी रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं किए गए।
इनका कहना है
अभी तक आरआई व पटवारी द्वारा जांच प्रतिवेदन नहीं दिया हैं, जांच प्रतिवेदन मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ईश्वर प्रधान, तहसीलदार अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...