अनूपपुर। नगर
के वार्ड क्रमांक १३ अमहाई तालाब के पास स्थित श्री केशरी नंदन मंदिर में केशरी
नंदन विकास परिषद पुरानी बस्ती द्वारा हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा जहां प्रत्येक
वर्ष की भांति इस वर्ष भी ३० मार्च को अखंड मानस पाठ का आयोजन किया जाएगा तथा
चैत्र शुक्ल पूर्णिमा ३१ मार्च शनिवार को सुबह ८ बजे से धुमधाम के साथ भगवान
हनुमान की भव्य झांकी केशरीनंदन मंदिर अमहाई तलाब से रजहा हनुमान मंदिर होते हुए, दुलहा तालाब स्थित
हनुमान मंदिर तक निकाली जाएगी। जिसके बाद दोपहर 11 बजे भगवान हनुमान एवं भोलेनाथ का पूजन
अभिषेक, दोपहर
12.30 बजे
हवन, 1 बजे
भव्य संगीतमय आरती,1.30 बजे
हनुमानजी को छप्पन भोग और भंडारा प्रसाद अर्पण कर दोपहर 2 बजे से विशाल भंडारे
का आयोजन कर शाम ६ बजे जागरण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें