
बायोमेट्रिक की बजाय मैनुअल दर्ज हो रही उपस्थिति
अनूपपुर।
म.प्र. विद्युत कर्मचारी संघ चचाई की बैठक में श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं पर
विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिनमें वेतन पर्ची नहीं देने तथा बायोमेट्रिक मशीन से
उपस्थिति नहीं दर्ज कराने श्रमायुक्त से शिकायत करने की बात कही गई। अमरकंटक ताप
विद्युत गृह चचाई में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन
से दर्ज कराने की मांग कराने का आदेश मुख्य अभियंता ने कहा था, लेकिन अभी तक
ठेकेदारों द्वारा नहीं कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अन्य विभागों में लगे
श्रमिकोंं को अपने हक की लड़ाई लडऩे पर मजदूरी से निकालने की धमकी दी जा रही है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि श्रमिकों के साथ हो रहे शोषण पर रोक नहंी
लगी तो श्रमिक आंदोलन करेंगे तथा श्रमायुक्त के आदेशों का पालन नहीं कराया जाता तो
श्रमिक एवं ठेका मजदूर संघ, भारतीय
मजदूर संघ सहित बिजली कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी एक मत से इन प्रस्तावों पर
अपनी सहमति देते हुए अपनी समस्याओं के निराकरण करने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें