अभिभावक ने की शिकायत
कोतमा। जनपद पंचायत कोतमा के
थानगांव पंचायत मे संचालित बालिका छात्रावास मे पदस्थ अधीक्षिका एवं सहायक वार्डन
के बीच हमेशा विवाद की खबरे सामने आती रही है जिसको लेकर अभिभावक महिपाल यादव
द्वारा छात्रावास प्रभारी के खिलाफ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को
शिकायती पत्र देते हुए आरोपित किया कि दोनो के मध्य आए दिन विवाद होता है जिसका
खमियाजा उपास्थित बच्चियो पर पडता है, आये दिन इसकी शिकायत परिजनो के पास आती है साथ ही
छात्राओ के अनुसार अधीक्षिका द्वारा अधिकारी के भ्रमण पर वार्डन की शिकायत करने का
दवाब बनाती है जिससे हम लोगो मे भय बना रहता है और पढाई प्रभावित होती है।
अभिभावको ने मांग की है कि छात्रावास अधीक्षिका एवं सहायक वार्डन को हटाते हुए नये
अधीक्षिका एवं सहायक वार्डन की भर्ती करे। जिससे हमारी बच्चिया अच्छे माहौल पाकर
पढाई कर सके। वही थानगांव निवासी तुलसी मिश्रा, मुन्नी पाव, सुनीता पाव, धनेश कुमार सहित अन्य अभिभावको ने प्रभारी मंत्री संजय
पाठक को अधीक्षिका अहिल्या बाधवे के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि इनके द्वारा
पात्र छात्राओ को प्रवेश ना देकर अपात्रो
को लाभ दे रही है। शिक्षा विभाग के आदेशो का खुला उल्लंघन करते हुए अवैध रुप से
अपात्र छात्रो को प्रवेश दिया गया। वही स्थानीय स्तर पर भर्ती विज्ञापन ना निकाल
कर मनमाने तरीके से भर्ती की गई। 1 फरवरी से 18 फरवरी तक छात्रावास बंद रहा जिसकी
जांच आवश्यक है। साथ ही वर्तमान मे मात्र 16
छात्राए ही छात्रावास मे है जबकि 50 सीटर का है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें