https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 28 मार्च 2018

अंर्तराज्यीय बैंक लूट मामले में पूछताछ करने पहुंच एटीएस, एसटीएफ सहित दिल्ली, उत्तराखंड टीम

अनूपपुर  देश के बार प्रदेशो में बैंक व एटीएम मशीन काट कर ले जाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियो सादिक खान उम्र 36 वर्ष, फईम खान उम्र 40 वर्ष एवं मो. सलीम उम्र 37 वर्ष सभी निवासी ककराल जिला बदायू को सेंट्रल बैंक शाखा बिजुरी में लूट की योजना बनाते हुए थाना प्रभारी बिजुरी महेन्द्र सिंह चौहान व उनकी टीम द्वारा 20 मार्च की रात गिरफ्तार किया गया था, जहां तीनो आरोपियो के खिलाफ धारा 399, 402 भादवि तथा 25/27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्धकर न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड लेकर डिंडौरी पुलिस द्वारा आरोपियो को अपने साथ पूछताछ करने ले गई। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पकडे गए तीनो आरोपियो से प्रदेश की एटीएस एवं एसटीएफ टीम द्वारा तीनो आरोपियो से पूछताछ कर रही है साथ ही दिल्ली से कार चोरी मामले मे भी पुलिस टीम पहुंची है। इसके साथ ही पडोसी राज्य छत्तीसगढ के बरंगवा मे घटित चोरी, लूट की घटना मामले में अम्बिकापुर जिले से भी पुलिस टीम आकर आरोपियो के हुलिया एवं नाम पता ले गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन   अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में ए...