https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 17 मार्च 2018

नवरात्र के प्रथम दिन बाइक रैली निकाल मनाया जाएगा हिन्दू नववर्ष


अनूपपुर। चैत शुक्ल प्रतिप्रदा नवरात्र के प्रथम दिन १८ मार्च को ग्राम पंचायत फुनगा में धूमधाम से हिन्दू नव वर्ष मनाते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुनगा से हिन्दू नव वर्ष की शोभा यात्रा बाइक में भगवा झंडा लगाकर निकाली जाएगी। जो फुनगा विद्यालय होते हुए मां दुर्गा मंदिर पहुंच मां के दर्शन करने के बाद चमन चौक हाइवे मार्ग से सिद्ध बाबा बिजौड़ी मंदिर पहुंच दर्शन करेंगे उसके बाद शोभायात्रा ग्राम पसला होते हुए बिजौडी़, छुलकारी, कोलमी, रक्शा, दैखल, पयारी होते हुए दैखल सिद्ध बाबा हनुमान मंदिर पहुंचेगी जहां से पाली, धनकुट्टा होते हुए पुन: वापस फुनगा पहुंच कार्यक्रम समाप्त होगा। इस शोभायात्रा में फुनगा, पाली, दैखल, पयारी, रक्शा, कोलमी, बिजौड़ी, पसला, मझगवां, बम्हनी, छिल्पा और आसपास गांव के सभी सभी हिंदू एकता के साथ विशाल भव्य शोभायात्रा में शामिल होकर हिंदू नववर्ष मनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...