https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 27 मार्च 2018

कक्षा १२वीं की उत्तरपुस्तिका फाडे जाने का शिक्षक व परीक्षार्थी ने एक दूसरे पर लगाया आरोप



मामला परीक्षा केन्द्र लतार का,पैसा लेकर नकल कराने का परीक्षार्थी ने लगाया आरोप
अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल वर्ष २०१८ में कक्षा १२ वीं में विषय रासायन शास्त्र के परीक्षा के दौरान २६ मार्च को परीक्षा केन्द्र शा. उमावि लतार में शिक्षक व परीक्षार्थी एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए उत्तर पुस्तिका फाड़े जाने की शिकायत की है। मामले की जानकारी के अनुसार २६ मार्च को परीक्षा केन्द्राध्यक्ष लतार ने इसकी सूचना परीक्षा समन्वयक अनूपपुर तथा सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल म.प्र. भोपाल के पास लिखित रूप से की गई। जिसमें उन्होने बताया कि छात्र दीपनारायण अहिरवार पिता राम प्यारे अहिरवार अनुक्रमांक २८३६२८७८९ है, जो २६ मार्च को हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में कक्ष क्रमांक ३ में परीक्षा दे रहा था, तथा परीक्षा समाप्ति के १५ मिनट पहले कक्ष से बाहर जाने की अनुमति लेकर बाहर गया इसके बाद वह कक्ष में वापिस नही आया, परीक्षा समाप्ति उपरांत उत्तरपुस्तिका के जमा करने के समय परीक्षा पर्यवेक्षक शशी साकेत तथा प्रभात सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि उपरोक्त छात्र की उत्तरपुस्तिका का प्रथम पृष्ठ जिसका कॉपी क्रमांक १५३९९३६ है फाडकर अपने साथ ले गया है, वहीं परीक्षार्थी द्वारा २७ मार्च को संयुक्त कलेक्टर पहुंच अपर कलेक्टर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि शिक्षक द्वारा मेरे पीछे बैठे छात्रो को नकल कराया जा रहा था, जिसका मेरे द्वारा विरोध करने पर ४५ मिनट पहले ही मेरी उत्तरपुस्तिका लट कर शिक्षक द्वारा मुझे भगा दिया गया। वहीं मेरे द्वारा कई कर्मचारियो सहित थाना भालूमाडा में इसकी जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई।  वहीं परीक्षार्थी दीपनारायण अहिरवार ने शा. उमावि लतार में शिक्षक रावेन्द्र तिवारी, सीपी तिवारी एवं शैलेन्द्र पांडेय और केन्द्राध्यक्ष तथा उप केन्द्राध्यक्ष परीक्षार्थियो से पैसा लेकर नकल कराने का भी आरोप लगाया।
इनका कहना है
मेरे द्वारा पूरे मामले की जांच एसडीओपी कोतमा को दी गई है, जांच कर दोषी पर कार्यवाही की जाएगी।
वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...