अनूपपुर।
पुष्पराजगढ़ विकासखंड में खनिज सम्पदाओं के उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन द्वारा
लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र से बोल्डर जैसे खनिज के उत्खनन व परिवहन में
२२ मार्च को खनिज विभाग ने राजेन्द्रग्राम के सोनियमार-हर्राटोला मार्ग पर चार
वाहनों को अवैध बोल्डर परिवहन करते पकड़ा। जहां खनिज निरीक्षण राहुल शांडिल्य सहित
अन्य होमगार्ड आरक्षकों ने वाहन चालकों से परिवहन के दस्तावजों की मांग की। जिसमें
चालकों द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं प्रस्तुत करने पर खनिज निरीक्षक ने वाहन
क्रमांक एमपी ६५ एए ०९८८, वाहन
क्रमंाक एमपी ६५ एए ०२७६, वाहन
क्रमांक एमपी ६५ एए ०३७२ तथा बिना नम्बर की एक अन्य ट्रैक्टर वाहन को जब्त करने की
कार्रवाई की। खनिज विभाग ने जब्त किए गए सभी वाहनों को राजेन्द्रग्राम थाने को
सुपुर्द कर प्रकरण को कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें