https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 31 मार्च 2018

ग्रामीणों ने बचाई नर चीतल की जान

अनूपपुरवनपरिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम पगना निवासी सुदामा सिंह पिता स्व.रामलाल सिंह गोंड के खेत में शनिवार की तडके नर चीतल प्रजाति का वन्यप्राणी भटकते हुए आने पर कुत्तों द्वारा पकडने का प्रयास किया जा रहा था, इसी बीच खेत में तकवारी कर रहे  कृषक सुदामा सिंह तथा आस-पडोस के लोगों ने कुत्तों को भगा कर चीतल को अपनी अभिरक्षा में रख कर वन विभाग को सूचना दिये जाने पर वनरक्षक/ दुधमनिया बाल सिंह परस्ते, वन्यप्राणी प्रेमी शशिधर अग्रवाल,बीट प्रभारी ठेही शोभनाथ राठौर मौके में पहुंचकर 2-3 वर्ष के लगभग उम्र के नर चीतल को ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर में रखकर घने जंगल में छोडा। ज्ञातव्य है कि विगत दिनों वन परिक्षेत्र अनूपपुर एवं जैतहरी के जंगल में भीषण आग लगने के कारण आग से परेशान वन्यप्राणी जंगल की ओर से अपनी जान बचाने के लिए ग्रामीण अंचलों में पहुंच रहे हैं, जहां पहुंचते ही पालतू कुत्ते उन्हें परेशान करते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...