https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 मार्च 2018

जिले में धूमधाम से मनाई गई झूलेलाल जयंती


शोभा यात्रा निकाल विशाल भंडारे हुआ आयोजन

अनूपपुर। जिले भर में भगवान झूलेलाल जयंती के अवसर पर सिंधु समाज द्वारा १९ मार्च की सुबह से ही पूजा अर्चन की गई। जिसमें जिला मुख्यालय स्थित पटौराटोला में स्थित गुरूद्धारा में सिंधु समाज द्वारा में विधि विधान से पूजा अर्चन कर १२ बजे से विशाल लंगर का आयोजन किया गया।  वहीं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने गुरूद्वारा पहुंच सभी को झूलेलाल जयंती की बधाई दी साथ ही लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही समाज के  लोगो द्वारा बिसाहूलाल को धर्मशाला निर्माण में  किए गए सहयोग पर धन्यवाद ज्ञापित किए। जिसके बाद गुरूद्धारा से झुलेलाल की शोभायात्रा निकाली। जो नगर भ्रमण कर गुरूद्वारा पहुंची। वहीं कोतमा में झूलेलाल जयंती पर सिंंधु समाज द्वारा सुबह से ही सिंधी धर्मशाला मे विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। वहीं पूजन के उपरांत सिंधु समाज द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। वहीं दोपहर बाद सिंधी समाज के अनुयायिओं द्वारा पूरे बाजार मे भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा निकाली जो नगर के अस्पताल मार्ग, स्टेशन चौक, गांधी चौक, पुराने स्टेट बैंक चौक होते हुए हनुमान मंदिर रोड से बस स्टैण्ड होते हुए पडौआ बाजार तालाब मे मूर्ति विसर्जन की गई। जुलूस मे डॉ. सुरेश मोटवानी, अमृत लाल गोदवानी, सुरेश जीवनानी, महेश जीवनानी, सुनील मोटवानी, रवि जीवनानी, सुनील आर्य सहित भारी संख्या मे सिंधु समाज के लिए शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन   अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में ए...