https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

फांसी लगाकर स्वास्थ्यकर्मियों ने संविदा नीतियों का किया विरोध, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ३३ वां दिन

अनूपपुर प्रदेश स्तरीय संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल २३ मार्च को ३३ वां दिन भी जारी रहा। जहां सरकार की संविदाकर्मियों पर उपेक्षित नीतियां अपनाने के विरोध में शुक्रवार को संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने धरना प्रदर्शन स्थल पर फंासी का फंदा गले में डालकर सरकार की संविदा नीतियों का विरोध किया। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का कहना था कि सरकार की संविदा नीतियां अब हमारी फंासी लगाकर खुदकुशी करने जैसी नीतियां बन गई है, जहां सालों दिन काम करने के उपरांत भी सरकार हमें अपना कर्मचारी मानने से इंकार कर रही है। इस दौरान धरने पर बैठे स्वास्थ्यकर्मियों ने फंासी का फंदा लगे में डालकर विभिन्न स्लोग्नों में सरकार की नीतियों का विरोध कर नारेबाजी की। संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी महासंघ जिला अध्यक्ष शाजिद खान का कहना था कि सरकार जबतक हमारी मांगें नहीं मानती अनिश्चितकालीन हड़ताल का दौर जारी रहेगा। अभी तक ३३वां दिन अबतक का सबसे लम्बा अनिश्चितकालीन हड़ताली दिन रहा। जबकि इससे पूर्व कर्मचारियों द्वारा किए गए अनिश्चितकालीन हड़ताल में सरकार ने कुछ न कुछ जरूर आश्वासन दिया था। लेकिन इस बार बिल्कुल खामोश है, जिसके कारण कर्मियों में सरकार के प्रति और अधिक रोष बढ़ रहा है।


-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...