https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 मार्च 2018

संविदा कर्मचारियो ने अपनी मांगो को लेकर किया हवन एवं पूजन

अनूपपुर म.प्र. शासन के विभिन्न विभागो में 15 से 20 वर्षो से संविदा पर कार्य कर रहे संविदा कर्मचारियो की १५ मार्च से चल रही अनिश्चित कॉलीन हड़ताल 11 वें दिन भी जारी रही। जहां समस्त संविदा कर्मचारियो द्वारा 25 मार्च को अनशन स्थल इंदिरा तिराहा पर विधि विधान से पूजन कर हवन किया गया एवं ईश्वर से संविदा कर्मचारियो को नियमित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री को सद्बुद्धि प्रदान करने की मन्नत मांगी गई। वहीं वरिष्ठ संविदा कर्मचारियो द्वारा विचार व्यक्त किए गए कि मुखिया को मुख के समान होना चाहिए जो सबसे एक समान व्यवहार करे, किन्तु प्रदेश के मुखिया कुछ को तो सब कुछ दे रहे है जबकि संविदा कर्मचारियो को पिछले 20 वर्षो मे सम्मानजनक वेतन तक नही दिया जा रहा, जिससे कर्मचारियो के परिजनो तक में असंतोष है। वहीं उनका कहना है कि मार्च तक पीएम आवास योजना के तहत 3149 मकान, शौचालय 37 हजार, पीएम आवास के नवीन लक्ष्य 8800 का पंजीयन कर प्रथम किश्त जारी करना सहित प्रगतिरत कार्यो में 2763 मस्टररोल भुगतान किए जाने थे, जो लम्बित पड़े हुए हैं। वहीं स्वास्थ्यकर्मियों ने भी 19 फरवरी उपरांत शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के ठप होने की बात दुहराई। दोनों ही महासंघ के सदस्यों ने बिना मांग पूरी अनिश्चितकालीन हड़ताल से वापस नहीं जाने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पान खाने को लेकर विवाद पर हुई मारपीट,घायल युवक की इलाज के दौरान मौत,भड़के लोगो ने लगाया जाम

1 लाख की सहायता एवं जांच के बाद पुलिसकर्मियों के निलंबन का मिला आश्वासन   अनूपपुर। जिले के कोतमा थाना में पान मांगने को लेकर हुए विवाद में ए...