राजेन्द्रग्राम।
हनुमान जयंती के उपलक्ष में राजेन्द्रग्राम के जोहिला नदी तट पर
स्थापित हनुमान मंदिर में चौबीस घंटे रामायण भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सुबह
पूजा अर्चना के साथ हनुमान जी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई दोपहर 2 बजे
भगवान हनुमान जी की शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई जो मुख्य बाजार होते
हुए गायत्री मंदिर तक पहुंची तथा शोभायात्रा का समापन हनुमान मंदिर में हुआ,जहां विशाल भंडारे
के आयोजन में श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ बाजार एवं
तहसील स्थित हनुमान मंदिरो में भी भंडारे के आयोजन किया गया। शोभायात्रा संचालन
में प्रमुख रूप से बजरंग दल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्रामीण जन व स्वयंसेवी
संस्थाएं के लोग प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे शोभायात्रा में प्रमुख रूप से बाबा
हरिदास,अमन
त्रिवेदी,बल्लू
जायसवाल, बाल्मीक
जायसवाल, हिमांशु
सोनी,राकेश
जायसवाल,योगेश्वर
जयसवाल,राम
बचन सेन,लाला
चौहान,बच्चू
ताम्रकार, कान्हा
हलवाई, योगेश
हलवाई,श्रद्धा
कुशवाहा,पूजा
कुशवाहा सहित बडी सख्ंया में श्रद्धालु रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें