https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 25 मार्च 2018

शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेन्द्रग्राम का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

अनूपपुर। कलेक्टर ने शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेन्द्रग्राम मे चल रही गतिविधियों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान आपने मेजर कार्प के मत्स्य बीज जो कि शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र मे तैयार किया गए है उनका अवलोकन भी किया तथा सहायक संचालक मत्स्य विभाग शिवेंद्र सिंह परिहार से प्रक्षेत्र की गतिविधियों के माध्यम से विकास कार्य को बढ़ाने के संबंध मे चर्चा की साथ ही अन्य विभागो से अपेक्षित सहयोग की आवश्यकता की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान सहायक मत्स्य अधिकारी राजेन्द्रग्राम एसएस मिश्रा उपस्थित रहे। शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेंद्रग्राम मे मेजर कार्प के मत्स्य बीज तैयार हैं एवं उनका वितरण 25 मार्च से प्रारम्भ किया जा चुका है। सहायक संचालक मत्स्य विभाग ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र राजेंद्रग्राम अथवा मत्स्य विभाग के जिला मुख्यालय मे उपस्थित कार्यालय मे संपर्क कर सकते हैं।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...