https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 23 मार्च 2018

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मे मीडिया संवाद आयोजित

अनूपपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा मंजुलता सिंह ने बताया है कि महिलाओं के गर्भवती होने के दौरान उनके श्रम दिवसों में होने वाली क्षतिपूर्ति, प्रथम प्रसव पूर्व एवं प्रसव उपरांत महिला को पर्याप्त आराम के अवसर उपलब्ध कराना, गर्भवती तथा धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण मे सुधार एवं अनुकूल वातावरण निर्माण हेतु प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रारंभ की गयी है। यह योजना पहले प्रदेश के ०२ जिलों में लागू की गयी। एक जनवरी २०१७ से यह योजना सारे देश में लागू हो गयी है। उन्होंने कहा कि कुपोषण को ज$ड से समाप्त करने के लिए गर्भवती महिला की देखभाल एक महत्वपूर्ण घटक है, सभी के सहयोग से इसे पूरा किया जाना है, योजना के प्रचार-प्रसार मे मीडिया की महती भूमिका होगी। श्रीमती सिंह ने मीडिया से कहा है कि वे अपने स्तर पर समाज में जन चेतना फैलाने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर इस पुनीत कार्य को अंजाम तक पहुचाने में सहयोग करें। आंगनबा$डी कार्यकर्ता एवं ए.एन.एम.की जिम्मेदारी होगी कि, वे प्रथम बार गर्भधारण करने वाली माताओ का पंजीयन करें, राष्ट्रीय पोषण मिशन कुपोषण निदान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। आपने बताया कि एक जनवरी २०१७ के बाद गर्भवती महिलाओं का पंजीयन आंगनवा$डी केंद्रो, एएनएम, आशा कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य केंद्रो में कराना अनिवार्य है। पंजीयन के बाद ही योजना का लाभ मिल सकेगा। योजना का विस्तृत प्रस्तुतिकरण जयश्री शुक्ला एवं निशा किरण सिंह द्वारा किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...