जुऐ के फड में पुलिस छापा 12 लोगों से 56 हजार नगद सहित 10 बाइक व एक कार जब्त
अनूपपुर।
कोतवाली पुलिस ने 25
मार्च की रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुशमुहाई मार्ग स्थित एक फार्म
हाउस के सामने से जुआ खेल रहे 12
लोगों को गिरफ्तार किया। जिसके पास से पुलिस ने 56 हजार 250 रूपए नगद के साथ 12 मोबाईल, 10 बाइक तथा एक कार भी
जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्र्ज किया। थाना
प्रभारी वीबी टांडिया के अनुसार 24
मार्च की रात मुखबिर ने सूचना दी कि कुशमुहाई मार्ग पर फार्म हाउस के सामने कुछ
लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर तत्काल उपनिरीक्षक एपी सिंह सूर्यवंशी, श्यामलाल मरावी, सहायक उपनिरीक्षक
देवराज सिंह, सेंगर
बघेल, प्रधान
आरक्षक श्याम शुक्ला, अजीत
सिंह, अशोक
गुप्ता, आरक्षक
शैलेंद्र दुबे, अब्दुल
कलीम, संदीप
मिश्रा, संजय
लोधी को लेकर मौके पर पहुंच घेराबंदी की गई। जिसमें 12 लोगों को मौके से
पकड़ा गया। इनमें वर्षीय विजय सिंह, अश्विनी
तिवारी निवासी राजेंद्रग्राम, मोहम्मद
जावेद निवासी राजेंद्रग्राम, जमशेद
अली सामतपुर, अनिल
सोनी पिता पुरानी बस्ती अनूपपुर, शिवेंद्र
सिंह पुरानी बस्ती, प्रहलाद सुभानी
निवासी राजेंद्रग्राम, दीपू
गुप्ता पिता ईश्वर प्रसाद गुप्ता निवासी चेतना नगर, भीम साहू, सुशील गुप्ता पिता फूलचंद गुप्ता निवासी
स्टेट बैंक रोड, राकेश
अग्रवाल तथा सुभाष पटेल निवासी बस्ती अनूपपुर शामिल है। पुलिस का कहना है कि इस
कार्रवाई के उपरांत राजनीतिक स्तर से फोन आने शुरू हो गए थे, लेकिन पुलिस अधीक्षक
सुनील कुमार जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा के निर्देश में सभी
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर मामला दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें