https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 19 मार्च 2018

बैडमिंटन एसोशिएसन ऑफ इंडिया के टॉप १० सूची में जिले की दीपाली

अनूपपुर नगर पालिका पसान की नपाध्यक्ष सुमन गुप्ता की पुत्री दीपाली गुप्ता ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से अपना लक्ष्य प्राप्त कर बैडमिंटन एशोसिएशन ऑफ  इंडिया द्वारा जारी की गई टॉप 10 खिलाडिय़ों की सूची में 9 वां स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि पर समूचे क्षेत्र में हर्ष देखा गया। जानकारी के अनुसार दीपाली गुप्ता ने बैडमिंटन के खेल में कदम रखा उस समय अनूपपुर जिले का गठन हुआ था और इस जिले में उस समय बैंडमिंटन पंजीयन की संस्था ही नहीं थी, जिसके कारण दीपाली गुप्ता ने अपना पंजीयन छत्तीसगढ़ राज्य से कराकर खेलना प्रारंभ किया। कई वर्षो से लगातार वे विभिन्न प्रदेशो बिहार, उत्तरप्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों में स्टेट चैम्पियन का दर्जा हासिल करते हुए अपनी प्रतिभा को निखारा है। वहीं दिपाली की इस बड़ी कामयाबी के पीछे दीपाली के पिता राजू गुप्ता एवं मॉ सुमन गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा है। जिन्होने उनके बढ़ते कदम को हौसला दिया और उन्होने बैडमिंटन एशोसिएशन ऑफ  इंडिया द्वारा जारी सूची में 9वां स्थान हासिल किया है। उनकी इस कामयाबी पर जिलेवासियो ने दीपाली को बधाई एवं शुभकानाएं दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...