https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 21 मार्च 2018

संविदा संयुक्त संघर्ष मोर्चा अधिकारी कर्मचारी संघ ने किया सुंदरकांड का पाठ

हड़ताल से आमजन परेशन
अनूपपुर। पिछले सात दिनों से अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर इंदिरा तिराहा पर संविदा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ ने बुधवार २१ मार्च को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया। जहां पाठ के उपरांत भगवान से मुख्यमंत्री के सद्बुद्धि दिए जाने की प्रार्थना की। वहीं संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदाकर्मियों के अनुसार जिले के लगभग तीन हजार संविदाकर्मियों के हड़ताल पर बैठे होने के कारण शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। जिसके कारण विभागों में आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है। ग्रामीण विकास कार्य योजना बंद है तथा कार्यालयों में शासकीय योजनाओं की जानकारी शून्य बनी हुई है। संविदा संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष अनूपपुर डॉॅ. उमेश द्विवेदी का कहना है कि सरकार हमारी मांगों की अनदेखी कर रही है। जबकि  हमारी मात्र एक नियमितीकरण की मांग है। विदित हो कि मंगलवार को संविदा अधिकारी कर्मचारी महासंघ ने दुर्गा मंदिर में १०१ मीटर लम्बी चुनरी चढ़ाकर अपनी मांगों को पूरा करने की पूजा अर्जना की थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...