https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 30 मार्च 2018

पत्नी के मायके जाने से नाराज पति ने किया जहर का सेवन, मौत



अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसवार के ठकुरान टोला में निवास करने वाले नत्थू कोल पिता टेकराम कोल उम्र 19 वर्ष ने २९ मार्च गुरूवार की दोपहर पत्नी के अचानक मायके चले जाने से नाराज होकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया, जहां युवक की हालत बिगडते देख परिजनो ने उसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अस्पतालीय तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेजा गया जहां पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दी गई। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात की नाराजगी को लेकर पत्नी अपने मायके चली गई। जहां मृतक अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था, लेकिन पत्नी ने साथ वापस आने से मना कर देने पर युवक ने व्यथित होकर घर पहुुंच जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...